बदमाशों ने दुकान में घुसकर की मारपीट व लूटपाट

बदमाशों ने दुकान में घुसकर की मारपीट व लूटपाट

By ABHAY KUMAR | April 13, 2025 1:24 AM

साहेबगंज. परसौनी जहांगीर निवासी उर्मिला देवी ने छोटा खुर्शेदा निवासी मो छोटू व मो रिंकू पर मारपीट करने व दुकान में घुसकर आठ हजार रुपये, किराना सामान व मंगलसूत्र को लूट लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह अपनी दुकान में सोयी थी. सभी आरोपी एक बजे रात में उनकी दुकान के पास लगे चापाकल को तोड़ने लगे़ आवाज सुनकर नींद खुली, तो वे दुकान से बाहर निकली, तभी आरोपित उनकी दुकान में घुस गये व दुकान में रखे आठ हजार रुपये, किराना सामान व मंगलसूत्र लूट लिया. विरोध करने पर उनकी एवं उनके पति शिवपूजन साह व पुत्र नंदकिशोर साह की बुरी तरह पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायलों को सीएचसी में इलाज कराया. सभी आरोपी रॉड, चाकू व तलवार से लैस थे. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है