लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही सरकार

लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही सरकार

By PRASHANT KUMAR | May 16, 2025 10:49 PM

औराई. कांग्रेस पार्टी के बैनर तले प्रखंड के एकमा बाजार पर शुक्रवार को मनोज सहनी के नेतृत्व में औराई जगाओ यात्रा की 18वीं सभा का आयोजन किया गया. कांग्रेसी नेता दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि औराई दक्षिणी क्षेत्र में एक मात्र मवेशी अस्पताल शाहिजीवार में है लेकिन भवन खंडहर में तब्दील है. उस पर कभी चिकित्सक नहीं आते हैं, लेकिन सरकार लाखों रुपये इस अस्पताल पर साल में खर्च करती है. गांव में एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है लेकिन चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने की वजह से आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. कहा कि इस पंचायत के आखिरी छोर पर हाइस्कूल होने से सात गांव के बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं. प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर ने कहा कि एकमा, तुलसी आनंदपुर, हरपुर, जीवर में सड़कों का ऐसा दुर्दशा है. बारिश में गांव से बाहर निकलना दुभर हो जाता है. मौके पर समीर हुसैन, राधे राय, भारतेन्दु सिंह, अनिल सिंह, मदन सिंह,राम सोहाग साह,मो. इदरीस,सरिखन राय एवं सैकड़ो लोग उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है