प्रेमिका से बात करते पकड़ा गया युवक, लड़की के पिता ने की जमकर पिटाई
The girl's father beat her up badly
प्रेमिका से बात करते पकड़ा गया युवक, लड़की के पिता ने की जमकर पिटाई मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी मोहल्ले में एक प्रेम प्रसंग ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब एक युवक को प्रेमिका से बात करते हुए लड़की के पिता ने रंगे हाथों पकड़ लिया. नाराज़ पिता ने युवक की जमकर धुनाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना कल्याणी के छोटी कल्याणी क्षेत्र की बताई जा रही है. घायल युवक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जानकारी के अनुसार, लड़की के पिता ने पहले ही युवक को अपनी बेटी से बातचीत करने से मना कर दिया था, बावजूद इसके दोनों चोरी-छिपे बातचीत कर रहे थे. इस बात की भनक जब लड़की के पिता को लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. घायल अवस्था में अमित कुमार को नगर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
