वीपी से आज मुंबई जाएगी लीची की पहली खेप

वीपी से आज मुंबई जाएगी लीची की पहली खेप

By PRASHANT KUMAR | May 19, 2025 9:39 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेलवे के पार्सल वैन से मंगलवार को लीची की पहली खेप मुंबई के लिए रवाना होगी. बागानों से ताजी तोड़ी गई लीचियों को विशेष रूप से तैयार किए गए वाहनों में लादकर भेजने की तैयारी है. इसको लेकर सोमवार को पार्सल विभाग के अधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक हुई. जिसमें लीची भेजने को लेकर तैयारियों के बारे में चर्चा हुई. हालांकि, सदर अस्पताल रोड की ओर से लदान क्षेत्र में फैली कीचड़ की समस्या एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. बारिश के कारण लदान क्षेत्र में जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया है. इस कीचड़ के कारण लीची के पेटियों को वीपी तक ले जाने में कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. यहां पैर फिसलने का डर बना रहता है, जिससे लीची की पेटियां गिरने और नुकसान होने की आशंका भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है