औराई दुष्कर्म कांड में जब्त प्रदर्श विशेष कोर्ट में पेश

औराई दुष्कर्म कांड में जब्त प्रदर्श विशेष कोर्ट में पेश

By Premanshu Shekhar | August 12, 2025 10:02 PM

— आदेश मिलने के बाद आरोपित और पीड़िता का कपड़ा, स्वैब और डीएनए जांच के लिए पटना के विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जमा कराया जाएगा संवाददाता, मुजफ्फरपुर औराई की रहने वाली दलित परिवार की किशोरी से दुष्कर्म मामले में केस की आइओ दारोगा सनोबर परवीन ने जब्त प्रदर्शों को विशेष कोर्ट पाक्सो एक्ट संख्या तीन में पेश किया. विशेष कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद आरोपित और पीड़िता का कपड़ा, स्वैब और डीएनए जांच के लिए पटना के विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जमा किया जायेगा. आरोपितों के विरुद्ध जल्द ही पुलिस चार्जशीट दाखिल कर सकती है. बता दें कि आरोपित पिंटू का किशोरी से प्रेम संबंध था. उसने किशोरी को अपने मोबाइल रिपेयरिंग दुकान पर बुलाया. इसके बाद आरोपित गणेश कार चलाकर दोनों को पुपरी के समीप सुनसान जगह ले गया. कार में ही पिंटू ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर पिंटू ने लोहे का रड उसके सिर में घोंप दिया. इससे वह घायल होकर बेहोश हो गई थी. आरोपितों ने उसे मरा समझकर पुपरी इलाके में फेंक दिया और दोनों आरोपित फरार हो गये. पुलिस ने किशोरी को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत देख उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया. इसके बाद पुलिस ने औराई सगहरी के गणेश कुमार साह और पिंटू शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मामले में किशोरी के पिता ने औराई थाने में प्राथमिकी करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है