शहर का स्वच्छ होगा वातावरण व सर्वेक्षण में भी मिलेगी मदद

शहर का स्वच्छ होगा वातावरण व सर्वेक्षण में भी मिलेगी मदद

By Devesh Kumar | June 20, 2025 7:29 PM

::: मुजफ्फरपुर के नगर निगम क्षेत्र में 25 जून तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान

::: गली-मोहल्ले तक की बेहतर ढंग से सफाई करने का आदेश, गंदगी दिखने पर होगी कार्रवाई

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया है. यह अभियान 25 जून तक चलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सभी अंचल, वार्ड निरीक्षकों और सफाई प्रभारियों को इन कार्यों को सुनिश्चित करने और प्रतिदिन की गतिविधियों की तस्वीरें निगम के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजने का निर्देश दिया है, ताकि कार्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सके. लापरवाह वार्ड व सफाई से जुड़े कर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई हो सके. यह अभियान मुजफ्फरपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा और लोगों को एक स्वच्छ वातावरण प्रदान करेगा.

बॉक्स ::: अभियान के तहत होने वाले प्रमुख कार्य

– नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी कूड़ा डंपिंग स्थलों को अच्छी तरह साफ किया जायेगा.

– रोज कचरे का समय पर उठाव सुनिश्चित होगा और सार्वजनिक स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर डाला जा सकेगा.

– शहर की प्रमुख सड़कों और उनके किनारे कचरा न रहे. धूल तक की सफाई करनी है.

– प्रतिदिन सड़कों पर झाड़ू लगाने का कार्य सुचारु रूप से संचालित होगा.

– सभी बैक लेन, जल निकाय, पर्यटन स्थल, स्मारक और पार्कों की सफाई सुनिश्चित की जायेगी.

– निगम क्षेत्र में कहीं भी रेड स्पॉट (खुले में शौच/पेशाब के स्थान) और येलो स्पॉट (कचरा फेंकने के स्थान) को खत्म किया जायेगा.

– सभी सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय साफ और स्वच्छ हों, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है