भगवानपुर इलाके में सड़कों के डंपिंग पॉइंट को किया जा रहा खाली

The dumping point is being emptied

By LALITANSOO | June 22, 2025 9:26 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उपराष्ट्रपति के 24 जून को मुजफ्फरपुर आगमन को लेकर शहर में तैयारियां तेज हो गयी हैं. भगवानपुर चौक स्थित एक कॉलेज में उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए, आसपास के इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम की टीम रविवार को भी भगवानपुर क्षेत्र में साफ-सफाई के काम में जुटी रही. उपराष्ट्रपति के दौरे से पहले, भगवानपुर चौक से कॉलेज तक के मार्ग और आसपास की सभी सड़कों पर जमी गंदगी को हटाया जा रहा है. जिन स्थानों पर अवैध रूप से कचरा डंप किया जाता रहा है, उन डंपिंग पॉइंट्स को भी खाली करवाया जा रहा है. साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को लगाया गया है और कार्य प्रगति पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है