जगत जननी का प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए भक्त

जगत जननी का प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए भक्त

By PRASHANT KUMAR | April 4, 2025 12:56 AM

: रेपुरा चक बरकुरबा के ब्रह्मस्थान में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन

प्रतिनिधि, कांटी रेपुरा चक बरकुरबा के ब्रह्मस्थान पर आहूत श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ सह रामकथा महोत्सव के पांचवें दिन गुरुवार को भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. देर रात तक श्रद्धालु मानस मर्मज्ञ कथावाचक मनीष माधव महाराज ने रामकथा सुनकर भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे. रामकथा महोत्सव में कथावाचक मनीष माधव ने गुरु ऋषि विश्वामित्र के साथ प्रभु श्री राम और लखन लाल को लेकर विराट राजा जनक के पुत्री जगत जननी जानकी के स्वयंवर में जाने से लेकर पुष्प वाटिका का प्रसंग सुनाया. व्यासपीठ से कथावाचक मनीष माधव ने कहा कि प्रभु श्री राम गुरु विश्वामित्र, भाई लक्ष्मण के साथ जनकपुर जाने के क्रम में गुरु का आदेश लेकर अपनी लीला रचते हुए जनकपुर स्थित राजा जनक निवास पहुंचे हैं. जनकपुर में आनंदमयी माता सीता के स्वयंवर में धनुष यज्ञ प्रारंभ होते ही यज्ञ और माता सीता की विवाह देखने को लालायित हैं.

चंदन ठाकुर ने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक दूर दराज से आने वाले लोगों का सिलसिला जारी रहा. प्रबंधन और कमिटी के साथ ग्रामीण और पानापुर करियात थाना प्रभारी साहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल पूजा और कथा स्थल से लेकर मेला में भीड़ पर चौकस नजर बनाए रखा.

नियमित प्रातःकालीन षोडशोपचार पूजन आरती यज्ञाचार्य पंडित ऋषिकेश उपाध्याय ने मुख्य यजमान शैलेश कुमार सिंह, कमलेश चौधरी, गोपाल ठाकुर के द्वारा विधिवत रूप से संपन्न कराया. महायज्ञ समिति के संयोजक संजय ठाकुर, अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, सचिव महंत मृत्युंजय दास, उपाध्यक्ष सह जदयू जिला महासचिव चंदन ठाकुर व्यवस्था में लगे रहे. इस मौके पर महायज्ञ समिति के संयोजक संजय ठाकुर, अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, सचिव महंत मृत्युंजय दास, उपाध्यक्ष सह जदयू जिला महासचिव चंदन ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर के साथ प्रखंड प्रमुख कृपाशंकर शाही, हरिमोहन चौधरी, चुन्नू चौधरी, केशव चौबे, सच्चिदानंद ठाकुर, विद्यानंद चौधरी, मुकुंद ठाकुर, सतीश ठाकुर, उमेश ठाकुर, बिनोद ठाकुर, लखींद्र चौधरी, अभिषेक चौधरी, तारकेश्वर चौधरी, हेमंत राज, राजकुमार राम, सुनील राम, गुड्डू चौधरी, विकास सिंह, बिनोद राम, सरोज चौधरी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है