पीएम आवास के सर्वे की तिथि अब 30 अप्रैल तक

The date for survey of PM housing

By KUMAR GAURAV | March 28, 2025 10:02 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सर्वे की तिथि में विभाग की ओर विस्तार किया गया है. पहले 31 मार्च तक अंतिम तिथि निर्धारित थी, लेकिन ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से अब 30 अप्रैल तक तिथि बढ़ाने की घोषणा की गई है. इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने सभी डीडीसी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. जिसमें कहा इस अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में आवास सहायकों और सरवैया के साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. ताकि शत प्रतिशत लाभुकों का नाम सर्वे में जोड़ा जा सके. साथ ही इस अभियान से संबंधित वीडियो और फोटो भी मंत्रालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है. प्रतीक्षा सूची में छुटे हुए योग्य लाभुकों का नाम भी शत प्रतिशत जोड़ने का निर्देश दिये गये है. अब तक जिले में करीब दो लाख परिवारों का नाम सूची में शामिल किया गया है. इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई है. इसके बाद भी जो सर्वे किया जायेगा, उसकी भी रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसके बाद मुख्यालय स्तर पर इसका अवलोकन कर जिले को लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है