बरुराज के बिरहिमा में टूटा जैतपुर उप वितरणी का बांध

बरुराज के बिरहिमा में टूटा जैतपुर उप वितरणी का बांध

By PRASHANT KUMAR | July 10, 2025 10:32 PM

प्रतिनिधि, मोतीपुर बिरहिमा गांव से गुजरने वाली जैतपुर उपवितरणी का बांध गुरुवार को बिरहीमा पुल से दक्षिण में तक़रीबन 50 फुट में टूट गया. बांध टूटने से करीब साठ एकड़ में लगे धान का बिछड़ा बर्बाद होने की खबर है. सूचना पर मजदूरों के साथ पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने टूटे तटबंध का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है. किसानों ने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण हम किसानों ने भाड़े पर बोरिंग से अपने अपने खेतों में पटवन कराने के बाद धान का बिचड़ा लगाया था. बांध टूटने से बिछड़ा पानी में डूब गया. किसानों का आरोप था कि विभाग नहर की न तो देखभाल करता है और न ही कमजोर तटबंध की मरम्मत करता है. अवर प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि टूटे तटबंध की मरम्मत युद्ध स्तर पर कराई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है