पर्स छीनकर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने पीटा

पर्स छीनकर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने पीटा

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 12:19 AM

मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर चौक पर शनिवार की दोपहर एक युवक महिला का पर्स छीनकर भाग रहा था. महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने बताया कि महिला बाजार से खरीदारी कर लौट रही थी, तभी बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर उसका पर्स छीन लिया. महिला ने शोर मचाया ताे आसपास के लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. भीड़ ने भाग रहे शातिर को दौड़कर पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई की. उसके बाद इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी गयी. हालांकि, टीम जब तक पहुंची उक्त शातिर भीड़ के बीच से फरार हो गया. महिला ने बताया कि पर्स में नकदी और मोबाइल था, जो सुरक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है