स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए निगम के पास होगा अपना स्वचालित सीढ़ी

स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए निगम के पास होगा अपना स्वचालित सीढ़ी

By Devesh Kumar | June 14, 2025 10:12 PM

::: टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में, अगले महीने निगम के पास उपलब्ध होगा मशीन

::: पानी टंकियों की भी हो सकेगी सफाई, काम होगा आसान और सुरक्षित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम अब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और रखरखाव को और अधिक सुरक्षित और कुशल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. निगम जल्द ही एक स्वचालित सीढ़ी (ऑटोमेटिक लैडर) खरीदेगा, जिसे “हाइट एक्सेस व्हीकल ” भी कहा जाता है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि इस स्वचालित सीढ़ी की खरीद के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और अगले महीने तक यह निगम के पास उपलब्ध हो जायेगी. यह कदम न केवल स्ट्रीट लाइट की मरम्मत को आसान बनाएगा, बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा. इस स्वचालित सीढ़ी के कई फायदे हैं. सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, यह कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ायेगा. पारंपरिक सीढ़ियों का उपयोग करते समय दुर्घटनाओं का जोखिम अधिक होता है, लेकिन इस स्वचालित सीढ़ी में एक बास्केट या प्लेटफॉर्म होता है जिसे सुरक्षित रूप से ऊपर उठाया जा सकता है, जिससे कर्मचारी बिना किसी खतरे के ऊंचाई पर काम कर सकते हैं. इसके अलावा यह उपकरण दक्षता में भी सुधार करेगा. इससे समय की बचत होगी और मरम्मत प्रक्रिया तेज हो जायेगी, जिससे शहर भर में स्ट्रीट लाइटों को जल्दी ठीक किया जा सकेगा. लंबी अवधि में यह लागत प्रभावी भी साबित होगा, क्योंकि यह मैन्युअल सीढ़ी के उपयोग से जुड़े जोखिमों और संभावित दुर्घटनाओं को कम करेगा.

ट्रैफिक लाइट के इर्द-गिर्द लटकने वाले पेड़ की टहनियां भी कटेगी

नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि इस स्वचालित सीढ़ी का उपयोग केवल स्ट्रीट लाइट की मरम्मत तक ही सीमित नहीं रहेगा. इसका उपयोग पानी की टंकियों की सफाई, बिजली के तारों के रखरखाव और ट्रैफिक लाइट के इर्द-गिर्द लटकी हुई पेड़ों की टहनियों की सुरक्षित कटाई जैसे कार्यों के लिए भी किया जा सकेगा. यह पहल मुजफ्फरपुर नगर निगम के कार्यों में आधुनिकता और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है