मौसम : 20 दिसंबर के बाद बढ़ेगी ठंड, फिलहाल धूप निकलने से राहत
The cold will increase after December 20.
दिन का तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक दर्ज
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. हालांकि, मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार के अनुसार, 20 दिसंबर के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और ठंड की रफ्तार बढ़ेगी. वर्तमान में दिन के समय अच्छी धूप निकल रही है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. हालांकि, रात और सुबह के समय हल्की ठिठुरन बनी हुई है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 1.7 डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम था. यह बताता है कि दिन गर्म और रात ठंडी बनी हुई है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि रविवार को हवा की रफ्तार 3.6 किलोमीटर प्रति घंटे रही और हवा की दिशा पुरवा थी. विशेषज्ञों का कहना है कि 20 दिसंबर के आसपास हवा की दिशा में परिवर्तन होने की संभावना है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली ठंडी हवाओं का असर बढ़ेगा और पूरे क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
