चैंबर ने किया बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज का स्वागत
The Chamber welcomed the Bihar Industrial
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों ने बैठक कर सरकार के निर्णय को सराहा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने बिहार सरकार द्वारा घोषित बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज का स्वागत किया है. चैंबर ऑफ कॉमर्स में मंगलवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने इस पैकेज को राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है. चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, महामंत्री प्रमोद जाजोदिया, कोषाध्यक्ष अंकित हिसारिया, राजीव तुलस्यान और पूर्व महामंत्री सज्जन शर्मा ने कहा कि यह कदम राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कृषि के साथ उद्योगों के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया. पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य का औद्योगिकीकरण तभी संभव है, जब वह देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर सुविधाएं प्रदान करे. चैंबर की कोशिशों के परिणामस्वरूप कुछ सकारात्मक फैसले सामने आए हैं, लेकिन लघु उद्योगों की रीढ़ को मजबूत करने की दिशा में अभी बहुत कुछ करना बाकी है. पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे प्रयासों की सराहना की और देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र के सहयोग से ही उद्योगों का लगातार विकास हो सकता है. चैंबर ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि उद्योगों की रफ्तार बढ़ाने के लिए या तो बियाडा को भंग कर उद्योग विभाग के नियंत्रण में लाया जाये या बियाडा में गुणात्मक सुधार किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
