Muzaffarpur : अमरख चौर में पोखर से युवक का शव बरामद

Muzaffarpur : अमरख चौर में पोखर से युवक का शव बरामद

By ABHAY KUMAR | October 13, 2025 10:18 PM

प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र की अमरख पंचायत के अमरख चौर स्थित एक पोखर में सोमवार की सुबह डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अमरख गांव निवासी लक्ष्मण कुमार के 18 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया प्रतिनिधि शेखर रजक ने बताया कि शुभम रविवार की देर शाम अपनी मां को खोजने की बात कहकर घर से निकला था़ लेकिन वह देर रात तक नहीं लौटा. परिजनों और ग्रामीणों ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन नहीं मिला. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने अमरख चौर के पोखर में शुभम कुमार का शव देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है