गायघाट में फंदे से लटका मिला महिला का शव

गायघाट में फंदे से लटका मिला महिला का शव

By PRASHANT KUMAR | April 4, 2025 12:57 AM

प्रतिनिधि, गायघाटथाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. गुरुवार को गायघाट पुलिस ने घर में फंदे से लटका हुआ महिला का शव बरामद किया. मृतका की पहचान हनुमान नगर गांव के ही श्रीनारायण महतो के 21 वर्षीय पुत्री दुर्गा देवी बताया गया है. मृतका की एक आठ माह की पुत्री भी है. मृतका की मां रंजू देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी तीन वर्ष पूर्व दरभंगा के सोनकी थाना क्षेत्र के देकुली चट्टी गांव के राजकुमार महतो के पुत्र रोहित कुमार से की थी. बीते डेढ़ माह पूर्व उनकी बेटी दुर्गा अपने ससुराल से ही एक अन्य युवक के साथ लापता हो गई थी. इस मामले को लेकर उनके दामाद ने सोनकी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. सोमवार को सोनकी थाने की पुलिस ने दुर्गा को बरामद किया. इसके बाद मंगलवार को वह सोनकी थाना पहुंच अपनी पुत्री व आठ माह की नतिनी को साथ लेकर हनुमान नगर चली आई. बुधवार की शाम उनका दामाद रोहित अपनी पत्नी से मिलने आया. रात में खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए. देर रात किसी बात को लेकर उनकी बेटी दुर्गा और दामाद रोहित के बीच विवाद होने लगा. दोनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया. दोनों अलग अलग कमरे में सोने चले गए. इसके बाद गुरुवार दिन के दस बजे तक दुर्गा कमरे का दरवाजा नहीं खोली तो खिड़की से उसे उठाने के लिए गई. इसी बीच देखा की दुर्गा छत में पंखा से बंधे फंदे से लटकी हुई है. इतने में ही उनका दामाद रोहित फरार हो गया. थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है