टेक्सटाइल कलस्टर के उद्यमियों ने रखीं समस्याएं

मिठनपुरा स्थित बंसल टावर में शनिवार को लघु उद्योग भारती की बैठक हुई, जिसमें टेक्सटाइल कलस्टर के उद्यमियों की समस्या पर चर्चा हुई. अध्यक्षता नरेंद्र चौधरी ने की. लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने आश्वासन दिया कि संस्था उनका साथ देने के लिए तैयार है.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:15 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा स्थित बंसल टावर में शनिवार को लघु उद्योग भारती की बैठक हुई, जिसमें टेक्सटाइल कलस्टर के उद्यमियों की समस्या पर चर्चा हुई. अध्यक्षता नरेंद्र चौधरी ने की. लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने आश्वासन दिया कि संस्था उनका साथ देने के लिए तैयार है. इस समस्या को उद्योग मंत्री के पास रखा गया है. संघ सोमवार तक इंतजार करेगा. इसके बाद आगे का कार्यक्रम तय किया जायेगा. बैठक में संघ के संस्थापक सदस्य भारत भूषण भी मौजूद रहे. मौके पर नितिन बंसल, प्रशांत चौधरी, प्रकाश कुमार, पवन कुमार सहित कई उद्यमी सम्मिलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version