44 पुल के लिए 2.43 करोड़ का टेंडर जारी

44 पुल के लिए 2.43 करोड़ का टेंडर जारी

By LALITANSOO | June 4, 2025 8:49 PM

मुजफ्फरपुर.

पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर स्थित इंजीनियरिंग पुल विभाग ने मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी रेलवे स्टेशन के बीच अहम रेल पुल व जोन के अंतर्गत 44 अन्य पुलों के दो वर्षों के वार्षिक सदस्यता शुल्क और वार्षिक रख-रखाव के लिए बड़ा टेंडर जारी किया है. इस कार्य के लिए विभाग ने 2.43 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. जानकारी के अनुसार यह टेंडर रेलवे के आधारभूत संरचना को मजबूत व सुरक्षित रखने की दिशा में अहम कदम है. मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी स्टेशन के बीच का पुल संख्या-12 रेलवे नेटवर्क का अहम हिस्सा है. टेंडर में पूर्व मध्य रेल के विभिन्न मंडलों में फैले 44 पुलों के वार्षिक रख-रखाव का कार्य भी शामिल है. इन कार्यों में पुलों की संरचनात्मक जांच, मरम्मत, पेंटिंग और अन्य रखरखाव की गतिविधियां शामिल होंगी, ताकि उनकी आयु सही रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है