बाढ़ के पानी में दस डूबे, छह लोगों की मौत, पूर्वी चंपारण में चौर में डूबे दादा-पोता

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबने से छह लोगों की मौत हो गयी. सीतामढ़ी में चार लोग डूबे गये. इनसे से एक का शव बरामद हो गया है. तीन अन्य की खोज की जा रही है. वहीं, दरभंगा में उफनायी नदी में डूबने से दो लोगों की मौज हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2020 9:00 PM

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबने से छह लोगों की मौत हो गयी. सीतामढ़ी में चार लोग डूबे गये. इनसे से एक का शव बरामद हो गया है. तीन अन्य की खोज की जा रही है. वहीं, दरभंगा में उफनायी नदी में डूबने से दो लोगों की मौज हो गयी.

सीतामढ़ी के चोरौत प्रखंड में दो, रून्नीसैदपुर व परिहार में एक-एक व्यक्ति के डूबने की खबर है. परिहार में तालाब में डूबने से बालक की मौत हो गयी. उसका शव बरामद कर लिया गया है. अन्य तीन की तलाश को लेकर एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.

डूबने वालों में चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर-7 निवासी मदन मंडल का पुत्र राजा मंडल (15) एवं वार्ड नंबर-एक निवासी श्रीचंद्र मुखिया के पुत्र राजकुमार मुखिया(15) शामिल हैं. रून्नीसैदपुर प्रखंड के सोनपुरवा निवासी किसनाथ सहनी की पुत्री कविता देवी (26) व परिहार प्रखंड के अंदौली गांव निवासी मो मुजीबुल के छह वर्षीय पुत्र मो अल्तमस के तालाब में डूबने की खबर है.

मोतिहारी के हरसिद्धि की चड़रहिया पंचायत के खोड़ीपाकड ठूंठा सरेह स्थित चौर में डूबने से दादा-पोता की मौत हो गयी. दोनों की पहचान मुख्तार अंसारी (65) व हजरत अंसारी (16) के रूप में हुई है, जो पंचायत के ही रामशाला के बताये जाते हैं.

दरभंगा में उफनायी नदी में डूबने से दो की मौत हो गयी. इनमें सिंहवाड़ा की हरिहरपुर पश्चिमी पंचायत के कनौर गांव के रामजानी नद्दाफ (50) शौच जाने के क्रम में फिसलने से नदी में डूब गये. वहीं, केवटी की कोठिया पंचायत के पचमा गांव में छेदी पासवान के पुत्र विकास कुमार (12) की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. मधुबनी के भेजा थाना क्षेत्र के भरगामा गांव की सफीद नदाफ की पत्नी हलीना प्रवीण (25) की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी.

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version