Muzaffarpur : मीनापुर पहुंचे तेज प्रताप यादव, पूजा कर मां दुर्गा का लिया आशीर्वाद

Muzaffarpur : मीनापुर पहुंचे तेज प्रताप यादव, पूजा कर मां दुर्गा का लिया आशीर्वाद

By ABHAY KUMAR | September 30, 2025 10:16 PM

मीनापुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल व जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर जाने के क्रम में मीनापुर के धर्मपुर चौक पर रुके और मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. धर्मपुर चौक एनएच-77 पर है़ मीनापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगायी जा रही हैं. कुछ दिन पहले मीनापुर हाइस्कूल के मुख्य द्वार पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को दूध से नहलाया था. क्योंकि एक दिन पहले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बापू की प्रतिमा को भाजपा के गमछा, पट्टा व हाथ में झंडा लगा दिया था. उसी समय कार्यकर्ताओं से यह भी कहा था कि मैं मीनापुर से भी चुनाव लड़ सकता हूं. एक महीने के अंदर वे दो बार मीनापुर आ चुके हैं. इस कारण अटकलों का बाजार गर्म है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राकेश रौशन मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है