महात्मा गांधी की मूर्ति को तेज प्रताप यादव ने दूध और गंगाजल से किया अभिषेक, भाजपा पर साधा निशाना 

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा विवाद पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर अपमान का आरोप लगाया और दूध व गंगाजल से प्रतिमा का अभिषेक किया. उन्होंने कहा कि गांधी जी पवित्र आत्मा थे, उनके कारण हम स्वतंत्र हैं. इस बयान से सियासी माहौल गरमा गया है.

By Nishant Kumar | September 16, 2025 9:39 PM

Muzaffarpur Political News: मुजफ्फरपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को लेकर उठे विवाद के बीच बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा पर गांधी जी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय संगठनों और लोगों की मांग के अनुसार प्रतिमा का दूध और गंगाजल से अभिषेक किया गया.

तेज प्रताप यादव ने क्या कहा ? 

तेज प्रताप यादव ने कहा, “भाजपा के लोगों ने महात्मा गांधी का अपमान किया था. यहां के लोगों और संगठन के लोगों की मांग थी कि दूध से उनका अभिषेक किया जाए. हमने दूध और गंगाजल से उनका अभिषेक करने का काम किया है. महात्मा गांधी पवित्र आत्मा थे, उनके कारण ही हम आज स्वतंत्र घूम रहे हैं.”

क्या है पूरा मामला ? 

हाल ही में मुजफ्फरपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा से जुड़े विवाद ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया था. स्थानीय स्तर पर कई सामाजिक संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रतिमा को सम्मान दिलाने की मांग उठाई थी. इसी कड़ी में तेज प्रताप यादव ने खुद आगे बढ़कर प्रतिमा का अभिषेक कर राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की.

Also read: मुजफ्फरपुर में महात्मा गांधी का पहना दिया भगवा टोपी, राजद ने गंगाजल से किया शुद्धिकरण

गरमाया है सियासी माहौल 

राजद नेता का यह कदम न सिर्फ विपक्षी दलों पर हमला माना जा रहा है, बल्कि महात्मा गांधी के प्रति आस्था और श्रद्धा का प्रतीक भी बताया जा रहा है. तेज प्रताप यादव के इस बयान ने भाजपा और राजद के बीच मौजूदा सियासी तनाव को और तेज कर दिया है.