रोड-नाला और जलापूर्ति योजनाओं को जल्द पूरा करने का टास्क, लापरवाह ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

Task to complete water supply schemes soon

By Devesh Kumar | October 14, 2025 8:39 PM

:::

समीक्षा मीटिंग कर डेडलाइन तय, इंजीनियरों को भी चेताया

वरीय

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहरवासियों को बुनियादी सुविधाओं का त्वरित लाभ दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सड़क, नाला और जलापूर्ति (जल-नल) की सभी लंबित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए इंजीनियरों और निर्माण एजेंसियों को अंतिम चेतावनी जारी कर दी है. बैठक में नगर आयुक्त ने विकास एवं जलापूर्ति शाखा के इंजीनियरों और कर्मचारियों के साथ कार्य की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन योजनाओं का काम चल रहा है, उन्हें किसी भी कीमत पर तय समय-सीमा के भीतर ही पूरा करें. इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिस मकसद से ये जनोपयोगी योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, उनका लाभ बिना किसी देरी के सीधे जनता तक पहुंचे. मीटिंग में यह भी तय किया गया कि अगर कोई ठेकेदार या निर्माण एजेंसी कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही करती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए तुरंत प्रस्ताव तैयार करें. नगर आयुक्त ने बताया कि इंजीनियरों को चुनाव कार्य से मुक्त रखा गया है. इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि वे अपना पूरा ध्यान सार्वजनिक सुविधाओं से संबंधित इन महत्वपूर्ण कार्यों को गति देने और आने वाली समस्याओं को तत्काल दूर करने पर लगा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है