बरजी पंचायत में नियुक्त शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार

बरजी पंचायत में नियुक्त शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 9:57 PM

वर्ष 2005 में हुई थी इन 19 पंचायत शिक्षक व शिक्षिकाओं की बहाली आरटीआइ से मांगे गये नियुक्ति से संबंधित अभिलेख से हुआ खुलासा प्रतिनिधि, मोतीपुर प्रखंड की बरजी पंचायत के 19 पंचायत शिक्षक व शिक्षिकाओं की नौकरी पर खतरे की तलवार लटक गयी है. इन सबकी बहाली 2005 में हुई थी. बताया जा रहा है कि तब के मुखिया ने अपने ही हस्ताक्षर से नियोजन पत्र निर्गत कर दिया था. नियोजन पत्र पर पंचायत सचिव का हस्ताक्षर नहीं होना बताया जा रहा है. मामले का खुलासा आरटीआइ कार्यकर्ता गांव के ही लालाबाबू राम द्वारा आरटीआइ से मांगे गये नियुक्ति से संबंधित अभिलेख मांगने के बाद हुआ है. मामला संज्ञान में आने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा रूख अपनाया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं से तीन दिनों के अंदर शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक तथा नियोजन पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति उपलब्ध कराने को कहा है. मामले में ही जदयू नगर परिषद अध्यक्ष पवन कुमार राय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारियों से इस अवैध नियुक्ति के विरुद्ध शिकायत की थी. उक्त सभी शिक्षक-शिक्षिका बरजी व महवल स्कूल में कार्यरत हैं. शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है