शरद पूर्णिमा पर सालासर हनुमान मंदिर में सुंदरकाड पाठ
Sunderkand recitation at Salasar Hanuman Temple
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर शरद पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को सूतापट्टी स्थित श्री सालासर हनुमान मंदिर में सामूहिक सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें मारवाड़ी महिला मंच और मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा ने बालाजी महिला मंडल के साथ पाठ किया. इस मौके पर हनुमान महाराज का शृंगार किया गया. इसके बाद मंदिर परिवार की ओर से बाबा की ज्योति और भजन कीर्तन की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार, महामंत्री किशन तुलस्यान, कांजू छापरिया, संजय पोद्दार, मंटू सुरेका, विजय क्याल, आनंद कुमार, महेश जोशी शर्मा, राजीव केजरीवाल, गरीब नाथ बंका, श्रवण पोद्दार, राधा बंका, पूजा केजरीवाल, संगीता गोयनका, गरिमा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, स्वीटी नेमानी, प्रियंका तुलस्यान, सोनल अग्रवाल, नवीन चाचान व सुरभि नाथानी मौजूद थीं. उधर श्री साकेत पीठ सत्संग आश्रम के तत्वाधान में गोला रोड स्थित बाबा कमलेश्वर नाथ शिव मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया गया. व्यास पीठ से बाल संत पीयूष गिरि ने वाराह अवतार की कथा सुनायीण्
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
