सामान्य मोटर फेल, कई इलाकों में सबमर्सिबल भी हांफने लगा

submersible also started panting

By Devesh Kumar | June 11, 2025 9:34 PM

छत पर लगे टंकी में पानी भरने के लिए लोग कर रहे हैं रतजगा

निगम के जलापूर्ति पंप से भी पानी लोगों तक नहीं पहुंच रहा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी ने मुजफ्फरपुर में विकराल रूप ले लिया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. दूर-दूर तक बारिश के कोई आसार न होने के कारण भू-जल स्तर तेजी से नीचे गिर रहा है, जिसने पानी की समस्या को और गंभीर बना दिया है. स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि घरों में लगे सामान्य मोटर पानी खींचना लगभग बंद कर चुके हैं. यहां तक कि सबमर्सिबल पंप भी अब पानी निकालने में संघर्ष कर रहे हैं. गन्नीपुर, दामुचौक सहित कई इलाकों में सबमर्सिबल के फेल होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जो पानी की टंकी पहले 10 मिनट में भर जाती थी, उसे भरने में अब एक घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है, जिससे लोग रात-रात भर जगकर पानी भरने को मजबूर हैं. पानी की किल्लत से जूझते हुए लोग अब निजी स्तर पर सबमर्सिबल लगवाने के लिए मजबूर हो रहे हैं, क्योंकि सामान्य मोटर और चापाकल काम करना बंद कर चुके हैं. यह स्थिति न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है, जहां पीने के पानी की आपूर्ति एक बड़ी चुनौती बन गयी है. जब तक बारिश नहीं होती. यह संकट और गहराने की आशंका है, जिससे स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के लिए तत्काल समाधान खोजना आवश्यक हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है