लीची की आकृति वाली मेहंदी लगाने वाली छात्राएं हुई पुरस्कृत

Students who applied mehndi were rewarded

By Vinay Kumar | July 24, 2025 7:57 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पर्यावरणविद् सुरेश गुप्ता द्वारा चलाये जा रहे लीचीपुरम सांस्कृतिक पुनर्जागरण अभियान के तहत गुरुवार को सरैयागंज में नीतू तुलस्यान द्वारा संचालित ज्ञानदीप मैं एक सौ लड़कियों के बीच लीची की आकृति वाली हाथों पर मेहंदी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का मूल्यांकन सुरंगमा कला केंद्र की निदेशिका डॉ पुष्पा प्रसाद व डॉ वंदना विजयलक्ष्मी ने किया. लीची आधारित मेहंदी प्रतियोगिता में श्वेता प्रथम, गुंजा द्वितीय और महिमा तृतीय रही. वहीं लीची आधारित चित्रकला की प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप विजेता सलोनी, बुशरा, सौम्या, द्वितीय ग्रुप विजेता सृष्टिवीर, वीरा, पीहू रहीं. इनके साथ दसवीं कक्षा में प्रथम आने वाली साधना को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर सुरेश गुप्ता, नीतू तुलस्यान सहित अन्य मौजूद रहीं. फोटो – दीपक – 15

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है