Muzaffarpur : वाहन चेकिंग में चोरी की बाइक बरामद, युवक गिरफ्तार

Muzaffarpur : वाहन चेकिंग में चोरी की बाइक बरामद, युवक गिरफ्तार

प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाने की पुलिस ने बंदरा चौक पर वाहन जांच के दौरान चोरी की एक बाइक लेकर जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष रजनी कांत ने बताया कि पीटीसी कमलेश्वर नाथ मिश्रा गुरुवार की शाम गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग कर रहे थे़ इस दौरान एक युवक पुलिस को देख बाइक घुमाकर भागने लगा. बाइक पर नंबर भी स्पष्ट नहीं था. इस कारण पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ में अपना गायघाट थाना क्षेत्र के लोहबंदरा निवासी गुड्डू कुमार बताया. भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया. गाड़ी का कागज भी नहीं दिखाया. कारण पूछने पर बताया कि दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तेसीडीह निवासी उसकी बुआ के पुत्र नंदन कुमार द्वारा यह गाड़ी बेची गयी थी. बाइक के चेचिस नंबर से जांच की गयी, तो बाइक चोरी की निकली. बाइक करीब तीन वर्ष पहले कांटी थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. मामले में कांटी थाने में 19 जुलाई 2023 को प्राथमिकी दर्ज करयी गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीटीसी कमलेश्वर नाथ मिश्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ABHAY KUMAR

ABHAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >