स्वतंत्रता सेनानी सहदेव झा की प्रतिमा लगे
Statue of freedom fighter Sahadev Jha installed
डी 30 पुण्यतिथि पर शामिल हुए मंत्री और विधायक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विभूति पंडित सहदेव झा स्मृति मंच के बैनर तले स्वतंत्रता सेनानी पंडित सहदेव झा की पुण्यतिथि आमगोला में मनायी गयी. सहदेव के प्रपौत्र प्रो ओम प्रकाश झा ने आगतों का सम्मान किया. मुख्य अतिथि मंत्री रमा निषाद सहित पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, कांटी के विधायक अजीत कुमार, मीनापुर के विधायक अजय कुशवाहा, शंभु नाथ चौबे ने सहदेव झा को पुष्पांजलि अर्पित की. मंत्री ने कहा कि सहदेव की जीवनी बिहार के स्कूल-कॉलेज के कोर्स में शामिल हो. प्रयास होगा कि सभी गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर सरकार शोध कराये और नगर निगम, जिला परिषद सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में सहदेव झा की मूर्ति लगे. पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि जब मैं नगर विकास मंत्री था, तब प्रस्ताव दिया था कि सिकंदरपुर मरीन ड्राइव का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर हो और पंडित सहदेव झा की प्रतिमा भी लगे. विधायक अजीत कुमार ने आश्वासन दिया कि नगर निगम बोर्ड की बैठक में मांग करेंगे कि सहदेव झा की प्रतिमा लगायी जाये. विधायक अजय ने कहा कि सहदेव झा की अगली पुण्यतिथि से पहले वहां जमीन उपलब्ध करवा कर प्रतिमा लगवाने का प्रयास करेंगे. बोचहां विधायक बेबी ने कहा कि मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री को मांगपत्र दिया जायेगा. अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी तेज नारायण झा व संचालन अशोक झा व धन्यवाद ज्ञापन कुंदन शांडिल्य ने किया. अभिषेक मनोरंजन, विष्णुकांत झा, भोलानाथ झा, अखिलेश्वर त्रिवेदी, मुन्ना झा मुखिया, चिदानंद दूबे, सुबोध सिंह, अजय चौधरी, हरे राम मिश्र, राम प्रवेश, काशीनाथ झा, चंदन पांडे, कौशल दूबे, विनय झा सहित सभी प्रखंडों के लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
