स्टार्टअप पॉलिसी छात्रों व युवा उद्यमियों को प्रतिभा दिखाने का दे रही अवसर

स्टार्टअप पॉलिसी छात्रों व युवा उद्यमियों को प्रतिभा दिखाने का दे रही अवसर

By LALITANSOO | May 15, 2025 8:37 PM

दीपक 11

मुजफ्फरपुर.

एलएस कॉलेज में एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट स्टार्टअप सेल व उद्योग विभाग के तत्त्वावधान में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी- 2022 पर कैंपस आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया. आचार्य कृपलानी सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने की. उन्हाेंने कहा कि यह पॉलिसी बिहार में स्टार्टअप को बढ़ावा देने व उन्हें समर्थन प्रदान करने के लिए अहम कदम है. इस पॉलिसी का उद्देश्य बिहार के युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना व जरूरी संसाधनों, तकनीकी सहायता व वित्तीय सहयोग प्रदान करना है.

प्रश्नों व शंकाओं का समाधान

एलएनएमसीबीएम स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इंचार्ज डॉ किशोर पार्थ ने प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों के स्टार्टअप से जुड़े प्रश्नों व शंकाओं का समाधान भी किया. जिला स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर कुणाल सिंह ने कहा कि बिहार स्टार्टअप पॉलिसी छात्रों व युवा उद्यमियों को अपनी प्रतिभा व नवाचार दिखाने का अवसर देती है. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक चौधरी साकेत कुमार, डॉ आलोक, डॉ नवीन, डॉ महेश, गीतांजलि, राज, सौरभ, सुजीत, ऋषि, सत्येन्द्र सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है