जिला बॉलीवॉल प्रतियोगिता में स्पाइक स्ट्राइकर्स टीम बनी विजेता

जिला बॉलीवॉल प्रतियोगिता में स्पाइक स्ट्राइकर्स टीम बनी विजेता

By PRASHANT KUMAR | June 23, 2025 12:35 AM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में जीडी. मदर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय प्रारंभ वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. फाइनल मुकाबले में स्पाइक स्ट्राइकर्स की टीम ने थंडर स्पाइकर्स को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया. टूर्नामेंट में स्पाइक स्ट्राइकर्स, द वुल्व्स, थंडर स्पाइकर्स और एक अन्य स्पाइक स्ट्राइकर्स यूनिट के बीच लीग मैच खेले गये. थंडर स्पाइकर्स ने तीनों मैच जीतकर 15 अंक अर्जित किये, जबकि स्पाइक स्ट्राइकर्स ने दो मैच जीतकर 10 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनायी. फाइनल मुकाबले के बाद विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि स्कूल डायरेक्टर पंकज कुमार और जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता ने मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार आदित्य राज को मिला, जबकि इरफान रजा को बेस्ट स्पाइकर घोषित किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन संघ के संयुक्त सचिव करुणेश कुमार ने किया. स्वागत संबोधन डॉ रवि शंकर कुमार ने किया. जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास होता है. इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष डॉ आरएस त्रिवेदी, अमित मिश्रा, रवि कुमार, राजेश कुमार गोल्टू, गोपाल कुमार व अनिलेश कुमार सहित कई मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है