Special Train: बिहार के इन स्टेशनों से दिल्ली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जारी हुआ टाइम टेबल

Special Train: पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें बिहार से दिल्ली के बीच चलेंगी.

By Rani Thakur | November 15, 2025 8:24 AM

Special Train: त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब लोगों का विभिन्न शहरों में जाने का सिलसिला जारी है. इस बीच ट्रेनों में टिकट न मिलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. यात्रियों की इस समस्या का समाधान करने के लिए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार

ट्रेन संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आज 13:30 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी. यह ट्रेन हाजीपुर, सोनपुर, पाटलीपुत्रा, दानापुर, डीडीयू व प्रयागराज होते हुए आनंद विहार पहुंच जाएगी. यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में 2ए, 3ए, स्लीपर व सामान्य कोचों की व्यवस्था की गई है.

पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार

ट्रेन संख्या 05579 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार 16 नवंबर को 16:30 बजे पूर्णिया कोर्ट से अपने रवाना होगी. यह ट्रेन बनमंखी, मुरलीगंज, दौरम, मधेपुरा, सहरसा, गढ़बरुआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोंघरडीहा, झंझारपुर, सकरी, शीशो, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर व बरेली होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी. इस ट्रेन में 3ए कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हसनपुर रोड-नई दिल्ली

ट्रेन संख्या 04097 हसनपुर रोड-नई दिल्ली आज व 16 नवंबर को 15:00 बजे हसनपुर रोड से रवाना होगी. यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम, मोतिहारी, सुगौली, बितिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, ऐशबाग व कानपुर सेंट्रल होते हुए नई दिल्ली पहुंच जाएगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के तीर्थ यात्रियों के लिए सुनहरा मौका! IRCTC दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन कराएगा आसान