जदयू मीडिया सेल ने मुजफ्फरपुर में फूंका चुनावी बिगुल, सोशल मीडिया को बनाया धारदार हथियार
Social media has been made a sharp weapon
::: मिशन 2025 में जुटा जदयू, कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए पार्टी नेताओं को फॉलो करने का निर्देश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जदयू विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर सोशल मीडिया को बड़ा हथियार बनाायेगी़ इसी कड़ी में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के एसके बैंकेट हॉल में पार्टी के मीडिया सेल की एक पंचायतस्तरीय कार्यशाला हुई़ मुख्य अतिथि थे प्रदेश मीडिया सेल के अध्यक्ष मनीष मंडल. कार्यशाला में उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका निर्णायक होगी. इसलिए सभी कार्यकर्ता पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजो को फॉलो करें और उन पर साझा की गई सामग्री को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता को सही जानकारी दें ताकि वे अपने ”रक्षक और भक्षक” के बीच का अंतर समझ सकें. इस दौरान, मीडिया सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट की पहुंच बढ़ाने के टिप्स दिये़ वहीं, जिला अध्यक्ष अनीश कुमार ने जोश भरते हुए कहा कि 2025 का चुनाव बिहार के विकास और बिहार का विनाश करने वालों के बीच है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ता उनकी ”हनुमान” की भूमिका में हैं. कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन प्रखंड अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया. बंदरा से धनंजय भारती को प्रथम, साहेबगंज से विजय कुमार प्रभात को द्वितीय और कटरा से नीरज कुमार सोनू को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. इस दौरान सौरभ कुमार साहेब, अशोक चौधरी, अखिलेश यादव समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
