तस्करी के लिए ले जा रहे पांच मवेशी के साथ तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त

सकरा पुलिस ने रविवार को एनएच-28 स्थित मारकन चौक के निकट घेराबंदी कर पिकअप वैन पर तस्करी के लिए ले जा रहे पांच भैंस एवं तीन भैंस के बच्चे को पकड़ लिया़ वहीं पशु तस्कर मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:55 PM

एनएच-28 पर मारकन चौक पर पिकअप वैन को पुलिस ने पकड़ा तस्कर पर दुधारु पशु को खरीद कर दूसरे प्रदेश में बेचने का आरोप प्रतिनिधि, सकरा पुलिस ने रविवार को एनएच-28 स्थित मारकन चौक के निकट घेराबंदी कर पिकअप वैन पर तस्करी के लिए ले जा रहे पांच भैंस एवं तीन भैंस के बच्चे को पकड़ लिया़ वहीं पशु तस्कर मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. तस्कर वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मंगुराही गांव का निवासी है. पुलिस ने पिकअप वैन पर लदी भैंस एवं उसके बच्चे को वाहन सहित जब्त कर लिया. इस संबंध में एसआइ शिवजतन कुमार के बयान पर सकरा थाना में पशु तस्करी अधिनियम में केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, उक्त तस्कर द्वारा दुधारु भैंस को बच्चा सहित खरीद कर दूसरे प्रदेश में तस्करी की जाती है. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. इसी के आधार पर छानबीन शुरू की गयी थी. रविवार को भी तस्कर भैंस को खरीद कर पिकअप वैन पर लाद कर तस्करी के लिए ले जा रहा था. इसकी भनक लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस ने जब्त मवेशियों को जिला पशुशाला में भेज दिया. थानाध्यक्ष राजू पाॅल ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार पशु तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version