स्मार्ट सिटी का स्टॉल बन रहा कबाड़, किराये पर लगाने में हो रही देरी
Smart city stall is becoming junk
::: स्मार्ट सिटी :::
::: सिकंदरपुर मरीन ड्राइव किनारे रखे गये 100 स्ट्रीट फूड्स स्टॉल को किराये पर लगाने में भी अभी लग सकता है कुछ और समय
हाइलाइट्स :::
– 1792 वर्ग मीटर का है कंस्ट्रक्शन एरिया, 30 कार को पार्क करने की होगी व्यवस्था
– 31 दुकान है टोटल, जिसे स्मार्ट सिटी लगायेगा किराये पर, सबसे ऊपरी मंजिल पर होगा ओपन फूड कोर्ट
::: 15.80 करोड़ रुपये की लागत से बना है म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से तिलक मैदान रोड में बने बहुमंजिले म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट को किराये पर लगाने में अभी कुछ और समय लग सकता है. फरवरी महीने में स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी. जिसमें नये सिरे प्रपोजल तैयार करने का आदेश दिया गया था. प्रपोजल तो एक तरह से स्मार्ट सिटी कंपनी ने तैयार कर लिया है. लेकिन, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग नहीं होने के कारण मामला अटका हुआ है. इस कारण अब धीरे-धीरे म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट के निर्माण और उसकी उपयोगिता को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है. दूसरी तरफ, सिकंदरपुर लेक फ्रंट प्रोजेक्ट के तहत मरीन ड्राइव और कर्बला रोड के साइड में लोहे के फ्रेम में बने 100 स्ट्रीट फूड्स स्टॉल (दुकान) जो रखा हुआ है. अब वह अवैध धंधे (शराब व स्मैक) का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है.बॉक्स ::: चार मंजिला बना है मार्ट, ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट
चार मंजिला म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट के ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग है, जिसमें 30 कार खड़ी हो सकती है. इसके अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल को मिला कुल 31 दुकानों का निर्माण हुआ है. सबसे ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट की व्यवस्था होगी. ऐसे में अगर स्मार्ट सिटी पहले से निगम मार्केट में किराए लिये 29 दुकानों को दोबारा दुकान आवंटित करती है. तब दो शेष दुकान बचेंगे. इसके अलावा ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट का स्पेस बचेगा. ऐसे में सैकड़ों की संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
