एसकेएमसीएच की इमरजेंसी का वीडियो वायरल

SKMCH emergency video goes viral

By Premanshu Shekhar | May 11, 2025 9:58 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच की इमरजेंसी का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें मरीज और उनके परिजन गर्मी से परेशान दिखे. कुछ मरीज हाथ से पंखा झलते नजर आये. इमरजेंसी के निचले तल पर एक भी पंखा नहीं चलता दिखा. मरीजों ने बताया कि पंखा नहीं चलने से गर्मी में काफी परेशानी हो रही है. परिजनों ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को कई बार जानकारी दी गयी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में एसकेएमसीएच की अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी विभा ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. वीडियो की जांच करायी जायेगी. जो भी समस्या होगी, उसे तुरंत दूर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है