भाभी ने देवर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, विरोध करने पर की मारपीट

Sister-in-law accuses brother-in-law of molestation

By SUMIT KUMAR | September 18, 2025 8:11 PM

मुजफ्फरपुर. ससुराल में रह रही एक महिला ने अपने देवर पर छेड़खानी और गलत नीयत से कमरे में घुसने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराते हुए कहा है कि वह अपने कमरे में कपड़े बदल रही थी. इसी दौरान उसका देवरअचानक कमरे में घुस आया और गलत करने की नीयत से पकड़ने लगा. महिला के शोर मचाने पर पति, बेटे और बेटी मौके पर पहुंचे तो आरोपी गिरते-पड़ते वहां से भाग निकला. आरोप है कि इसके बाद महिला का पति जब इस घटना को लेकर आरोपी के पास गया तो आरोपित ने उस पर हमला कर दिया. बीच-बचाव में आए बेटे और बेटी को भी पीटा गया. उसे भी धक्का देकर गिरा दिया गया. पुलिस ने महिला की लिखित शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है