मंदिर निर्माण के लिए आज से हस्ताक्षर अभियान

मंदिर नवनिर्माण समन्वय ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे प्रशासन द्वारा तोड़े गये मंदिर के नवनिर्माण के लिए आंदोलन की घोषणा की.

By Vinay Kumar | May 3, 2025 9:12 PM

मुजफ्फरपुर.

मंदिर नवनिर्माण समन्वय ने प्रेसवार्ता कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे प्रशासन द्वारा तोड़े गये मंदिर के नवनिर्माण के लिए आंदोलन की घोषणा की. संगठन के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार किया गया है और अब मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए रविवार से 10 मई तक शहर के विभिन्न हिस्सों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा.

आंदोलन का चौथा चरण रविवार से शुरू

अभियान के बाद संगठन के प्रतिनिधि सोनपुर जाकर मंडल रेल प्रबंधक को मंदिर नवनिर्माण के लिए ज्ञापन सौंपेंगे. महासचिव राकेश पटेल ने कहा कि मंदिर नवनिर्माण आंदोलन का चौथा चरण रविवार से शुरू होगा. मौके पर हरिद्वार प्रसाद सिंह को संगठन का मार्गदर्शन, आचार्य चंद्र किशोर पाराशर को अध्यक्ष, रूपेश व सुनील कुमार को उपाध्यक्ष, राकेश पटेल को महासचिव, लोकेश, राघवेंद्र राज व वसंत सिंह को सचिव, अभिजीत पांडेय, रवि झा, रवि, संतोष, योगेंद्र सिंह, संजय को कार्य समिति सदस्य चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है