दुकानदार को पानी पीने के दौरान पीटा, शिकायत

दुकानदार को पानी पीने के दौरान पीटा, शिकायत

By ABHAY KUMAR | April 13, 2025 12:54 AM

प्रतिनिधि, बोचहां

थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट बोचहां में मोबाइल दुकानदार श्याम लाल सहनी के पुत्र दीपक कुमार को आधा दर्जन लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह अचेत हो गया. घटना के समय पीड़ित पानी पी रहा था़ इसी दौरान पिटाई की गयी़ पीड़ित के पिता श्याम लाल सहनी और दादा गोरख सहनी सहित अन्य लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक सभी बदमाश फरार हो गये थे. परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहां में भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.

घटना के बारे में कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के भगवानपुर धरना टोला गांव के पीड़ित दीपक कुमार ने बताया कि वह मोबाइल की दुकान चलाता है. दुकान से वह खाना खाने के लिए दोपहर को बाइक से घर जा रहा था. इसी बीच मार्केट पर ही पानी पीने के लिए रुका. वहां आधा दर्जन युवकों ने किसी पूर्व के विवाद को लेकर बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद उसकी जान बची. तब तक अधमरा कर चुका था. पुलिस ने बताया कि मामले में आवेदन मिलते ही जांच पड़ताल व कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है