दुकान से स्टाफ ने मोबाइल उड़ाया, पकड़ा गया
दुकान से स्टाफ ने मोबाइल उड़ाया, पकड़ा गया
संवाददाता, मुजफ्फरपुर चोरी के मोबाइल के साथ एक स्टाफ को पकड़ा गया है. दुकानदार ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल उसे नगर थाने पर रख कर पूछताछ की जा रही है. वह दीवान रोड का रहने वाला है. जबकि वैशाली का उसका एक साथी दुकान से चोरी दो मोबाइल और पर्स लेकर फरार है. बताया जाता है कि तिलक मैदान रोड स्थित एक गारमेंट्स की दुकान से शनिवार को मालिक का मोबाइल, पर्स और दो स्टाफ का अलग-अलग दो मोबाइल भी चोरी कर लिया गया था. मामला सामने आने के बाद सभी हैरान हो गए. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में पता चला कि दीवान रोड के रहने वाले स्टाफ ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद उसकी तलाश कर उसे पकड़ लिया गया. उसकी निशानदेही पर मालिक वाला मोबाइल बरामद कर लिया गया, जबकि पर्स और दो अन्य मोबाइल लेकर उसका वैशाली का एक शातिर साथी फरार हो गया. दुकानदार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए स्टाफ को हिरासत में लिया. उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार को इस संबंध में आवेदन देने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
