Bihar News: मुजफ्फरपुर में ई-रिक्शा चालक की हत्या मामले में आया ट्विस्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में ई-रिक्शा चालक बैद्यनाथ पटेल की मौत के पीछे दम घुटना कारण बताया गया है. CCTV फुटेज में आरोपी के धक्का देने के बाद वह गिरते नजर आए. पुलिस ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.

By Anshuman Parashar | August 6, 2025 8:14 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर इलाके में ई-रिक्शा चालक बैद्यनाथ पटेल (35) की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत दम घुटने से हुई. पुलिस के पास पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज है, जिसमें आरोपी अरमान के धक्का देने के बाद बैद्यनाथ जमीन पर गिरते नजर आ रहे हैं. गिरने के बाद वह उठ नहीं पाए, और पास मौजूद लोग उनके चेहरे पर पानी छींटते या नाक दबाते दिख रहे हैं, जिससे दम घुटने की आशंका और गहरी हो गई है.

आरोपियों की तलाश तेज, सरेंडर नहीं तो कुर्की होगी

पुलिस ने नामजद आरोपियों मो. अरमान और मो. कलाम की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है. उनके परिचित और रिश्तेदारों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे सरेंडर करें. अगर जल्द सरेंडर नहीं होता, तो पुलिस कोर्ट से वारंट लेकर इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई करेगी.

पत्नी के बयान पर दर्ज हुई थी FIR

पीड़ित की पत्नी विभा देवी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 2 अगस्त की सुबह बैद्यनाथ ई-रिक्शा चलाने के लिए घर से निकले थे. रात करीब 11 बजे कुछ लोग उन्हें बेहोशी की हालत में अखाड़ाघाट रोड पर पाकर घर लेकर आए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज

अगले दिन पुलिस ने जिस जगह बैद्यनाथ बेहोश मिले थे, वहां का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इसमें बैद्यनाथ, मो. कलाम से बातचीत करते नजर आते हैं. तभी मो. अरमान अचानक उन्हें धक्का देता है, जिससे वे गिर जाते हैं. सिर में चोट लगने और संभवतः दम घुटने से उनकी मौत हो गई.

जल्द सुलझेगा मामला

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट, दोनों से आरोपियों की भूमिका स्पष्ट हो चुकी है. गिरफ्तारी होते ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Also Read: ACS सिद्धार्थ का नया फरमान जारी, सभी शिक्षकों को अब करना होगा ये काम, नहीं तो होगी कार्रवाई