वॉलीबॉल अंडर-14 में शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल की छात्राएं विजेता

Shemford Futuristic School students win Volleyball Under-14

By KUMAR GAURAV | December 19, 2025 8:05 PM

डी-5 से 14

वॉलीबॉल अंडर-14 बालिका के फाइनल में शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल विजेतावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ओएनजीसी के स्पोर्ट्स फेस्टिवल सीजन–3 के दूसरे दिन के मैच हुए. वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, टग ऑफ वॉर (रस्साकशी) व एथलेटिक्स के मुकाबले हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद सिन्हा, एसबीआइ चीफ मैनेजर प्रियंका राज, डिप्टी मैनेजर रेनू आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे.

खो-खो सेमीफाइनल क्वालिफायर टीम

अंडर-16 बालक

सेमी 1:

एमएस सकरी सरैया बनाम यूएचएस बरुआरी,

सेमी 2 :

किलकारी बाल भवन बनाम डीएवी बखरी

अंडर-14 बालक :

सेमी 1 :

एमएस सकरी सरैया बनाम ज्ञान सरोवर

सेमी 2 :

शेमफोर्ड फ्यूचर स्कूल बनाम प्रिस्टीन स्कूल

अंडर-14 बालिका

सेमी 1 :

एमएस हरपुर बनाम एमएस शिवराहा मझौलिया

सेमी 2 :

एमएस सकरी सरैया बनाम प्रिस्टीन चिल्ड्रेन हाई स्कूल

वॉलीबॉल का परिणाम

अंडर-14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय रतमनिया ने क्राइस ज्योति स्कूल को, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल ने डॉल्फिन पब्लिक स्कूल जूनियर को, पीरिस्टाइन चिल्ड्रेन हाइस्कूल ने संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल को, मध्य विद्यालय रत्मनिया ने जवाहर नवोदय विद्यालय खारौना को, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल ने ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल को, पीरिस्टाइन चिल्ड्रेन हाइस्कूल ने किड्स कैंप स्कूल को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. बालिका अंडर-14 में शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल ने डीएवी मालिघाट को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में शेमफोर्ड ने जीडी मदर स्कूल को हराकर खिताब अपने नाम किया. अंडर-16 बालिका में शेमफोर्ड ने डीएवी मालीघाट को, जीडी मदर स्कूल ने डीएवी मालीघाट को हराया.

फुटबॉल बालक वर्ग

मुखर्जी सेमिनरी ने एमएस शिवराहा को, शेमफोर्ड ने शमा इंटरनेशनल स्कूल को बड़े अंतर से, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने केवी सेकेंड शिफ्ट को, बिड़ला ओपन माइंड ने केवी फर्स्ट शिफ्ट को और जेएनवी खरौना ने सेंट मैरी स्कूल को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. वहीं बालिका में एमएस शिवराहा ने महेश भगत को और चैपमैन स्कूल ने शमा इंटरनेशनल स्कूल को हराकर जीत दर्ज की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है