सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए स्कूलों का निबंधन 15 जुलाई तक
School registration till July 15
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 64वां सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 18 अगस्त से 25 सितंबर तक नयी दिल्ली और बेंगलुरू में किया जाना है. ऐसे में सभी स्कूल जो प्री सुब्रतो कप (जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अवधि से पूर्व निबंधन कराना अनिवार्य है) के संचालन में सहभागिता के लिए निबंधन कराना है, जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है. निबंधन वेबसाइट डब्लुडब्लुडब्लु डॉट सुब्रतो डॉट इन पर दो हजार रुपये राशि चालान का भुगतान करते हुए स्वयं से निबंधन कराना है. इसको लेकर बिहार राज्य खेल प्राधिकारण पटना की ओर से जारी निर्देश के आलोक में जिला खेल पदाधिकारी ने जिले के सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक और प्राचार्य को पत्र लिखकर कहा है कि वह इसे अति आवश्यक समझते हुए 15 जुलाई से पूर्व निबंधन करना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
