सवात चैंपियनशिप का हुआ आगाज

सवात चैंपियनशिप का हुआ आगाज

By KUMAR GAURAV | August 23, 2025 10:01 PM

दीपक-42

मुजफ्फरपुर.

23 से 24 अगस्त तक साहेबगंज के दरबार हॉल जिलास्तरीय सवात् चैंपियनशिप होगी. उद्घाटन राज्य सवात् संघ, बिहार के सचिव शिहान राहुल श्रीवास्तव व साहेबगंज के जनप्रतिनिधि धीरज शुक्ला के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जिलों के विभिन्न स्कूलों व क्लबों का लगभग 400 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें की प्रथम दिन अंडर -11बालक व बालिका व अंडर -14 का बालक वर्ग का फाइनल मैच समाप्त हुआ. मौके पर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष शिल्पी सोनम, सचिव, नितेश, रेफरी कमिशन के चेयरपर्सन सूरज पंडित समेत तमाम जज, रेफरी व पदाधिकारी मौजूद रहे.

इन्हें मिला स्वर्ण पदक

सौरभ कुमार, हंस राज, प्रशांत प्रीत, श्रेयांस गुप्ता, सैफ आफताब, मिलन, आभास राज, कश्यप कौशिक, रिषिकेश यादव, समर राज, ऋषभ राय, रिषभ, रूद्र, सौरभ, पुष्पांशु, रीशू, दानीश, आदर्श, राजवीर, दिव्या चौधरी व आदित्य राज शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है