इधर, सरैयागंज-सिकंदरपुर रोड धंसा, होगी परेशानी

Saraiyaganj-Sikanderpur road sunk

By Devesh Kumar | July 16, 2025 8:29 PM

सरैयागंज सिकंदरपुर रोड अचानक बारिश के बाद धंस गया है. पिछले साल भी बारिश के दौरान यह रोड धंस गया था. तब स्मार्ट सिटी की तरफ से धंसे हुए प्वाइंट पर खुदाई कर दोबारा निर्माण किया गया. इस बार फिर रोड कई जगहों पर धंस गया है. छोटी सरैयागंज के समीप भी रोड धंसने की शिकायत है. इसके अलावा सिकंदरपुर में कई जगहों पर बारिश के बाद रोड के धंसने की बात कही जा रही है. बता दें कि इन इलाके में खुदाई करने के साथ अंडरग्राउंड सीवरेज की पाइपलाइन बिछायी गयी है. इस कारण बारिश में रोड धंसने की शिकायतें मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है