एनटीपीसी में संजीब कुमार सुआर ने परियोजना प्रमुख का कार्यभार संभाला
Sanjiv Kumar Suar took over as Project Head in NTPC
मुजफ्फरपुर. एनटीपीसी कांटी में संजीब कुमार सुआर ने परियोजना प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया है. श्री सुआर एनटीपीसी से लगभग चार दशकों से जुड़े हुए हैं. वह 1986 बैच के एग्जीक्यूटिव ट्रेनी है. उन्होंने संबलपुर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा आईआईटी दिल्ली से पावर जनरेशन टेक्नोलॉजी में एमटेक की उपाधि प्राप्त की. अपने लंबे कार्यकाल में उन्होंने एनटीपीसी के विभिन्न स्टशनों जैसे विंध्याचल, तालचेर कनीहा, रायपुर, झज्जर और नॉर्थ करणपुरा जैसी परियोजनाओं में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं. कहा कि “एनटीपीसी कांटी का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मेरा प्रयास रहेगा कि हम संचालन उत्कृष्टता को और मजबूत करें, सुरक्षा व सतत विकास पर विशेष ध्यान दें. तथा सामुदायिक विकास की पहलों को और गति दें. सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से हम शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के अवसरों को सशक्त करेंगे और कांटी तथा आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास में योगदान देंगे.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
