निर्वाचन कार्य में लापरवाही: औराई के सभी बीएलओ पर्यवेक्षकों का वेतन रोका
Salary of BLO supervisors stopped
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में औराई के सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पर्यवेक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. औराई के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ने यह सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित सभी पर्यवेक्षकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. बीडीओ ने चेतावनी दी है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो इन पर्यवेक्षकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को अनुशंसा की जाएगी. यह कार्रवाई तब की गयी जब मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं से संबंधित रिपोर्ट मांगी गयी थी. इस संबंध में कई बार निर्देश जारी किए जाने के बावजूद, किसी भी बीएलओ पर्यवेक्षक ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. बीडीओ ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में इस तरह की कार्यशैली घोर लापरवाही को दर्शाती है. इसी आधार पर उन्होंने वेतन रोकने का आदेश जारी किया है और स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों को तत्काल मूलभूत सुविधाओं से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है, ताकि इसे आगे बढ़ाया जा सके. इससे यह सुनिश्चित हो पाएगा कि यदि किसी मतदान केंद्र पर सुविधाओं की कमी है, तो उसे चुनाव से पहले समय रहते पूरा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
