एसकेएमसीएच में हंगामा, मरीज के परिजन को पीटा
एसकेएमसीएच में हंगामा, मरीज के परिजन को पीटा
संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच के एमसीएच परिसर में जमकर हंगामा हुआ. इलाज में कथित कोताही को लेकर एक मरीज के परिजन ने नर्सिंग स्टाफ व ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक से अभद्र व्यवहार किया और उनसे भिड़ गये. जवाब में हॉस्टल से पहुंचे एमबीबीएस छात्रों के एक समूह ने हंगामा कर रहे परिजन को पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया. छात्रों ने कथित तौर पर उस व्यक्ति की जमकर पिटाई की, जिससे पूरे एमसीएच परिसर में अफरातफरी मच गयी .सूचना मिलने पर एसकेएमसीएच ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन एमबीबीएस छात्रों की संख्या व आक्रोश के आगे वह बेबस दिखी. पुलिस पिटाई के दौरान हस्तक्षेप करने के बजाय मूकदर्शक बनी रही. जब परिजन बेहोश हो गये और छात्र हटे, तब पुलिस ने उन्हें अस्पताल से बाहर निकलवाया. इसके बाद मरीज के परिजन अपने मरीज को लेकर एक निजी अस्पताल चले गये. उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने एचओडी डॉ प्रतिमा से बात की है. उन्होंने जानकारी दी कि हंगामा करने वाला व्यक्ति एक सफाईकर्मी का रिश्तेदार था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ”वेट एंड वाच” के लिए रोका गया था. इसी दौरान उस व्यक्ति ने डॉक्टर का हाथ पकड़ा और नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद चिकित्सक आक्रोशित हो गये. घटना के बाद, डॉक्टरों ने एमसीएच परिसर में सुरक्षा की घोर लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रशासन को हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. इस पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
