Muzaffarpur : दुकान में घुसकर लुटेरों ने 1.5 लाख रुपये लूटे

Muzaffarpur : दुकान में घुसकर लुटेरों ने 1.5 लाख रुपये लूटे

By ABHAY KUMAR | April 23, 2025 10:09 PM

प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर ऑफिस और कांटी थाने के बीच स्थित एक मनी ट्रांसफर करने वाली दुकान में घुसकर दो हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की़ इसके बाद दोनों अपराधी बाइक से फरार हो गये़ डीएसपी पश्चिमी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और अपराधियों को जल्द पकड़ लेने का आश्वासन दिया़ बताया गया कि बाइक सवार दो अपराधी बुधवार की दोपहर मनी ट्रांसफर दुकान में पहुंचे और दुकानदार को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की़ थाना और इंस्पेक्टर ऑफिस से करीब पांच-सात सौ मीटर की दूरी पर स्थित दुकान में लूटपाट होने से लोगों में आक्रोश है़ पीड़ित दुकानदार व पारू थाना क्षेत्र के मंगुरहिया निवासी शशिकांत ने बताया कि बदमाशों ने उसे हथियार दिखाकर 1.5 लाख रुपये लूट लिये. जब तक वह दुकान के बाहर निकलकर शोर मचाता, तब तक अपराधी फरार हो गये. सूचना पर कांटी पुलिस दुकान पर पहुंची और छानबीन की. अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर जांच में जुट गयी. लूट की सूचना पर डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया़ विदित हो कि अप्रैल, 2022 में भी बाइक सवार तीन अपराधियों ने इसी मनी ट्रांसफर दुकान पर धावा बोल ग्राहक और दुकानदार शशिकांत से 1.5 लाख रुपए लूट लिये थे. विरोध करने पर अपराधियों ने दुकानदार को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया था. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित ने थाने पर आवेदन नहीं दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है