Muzaffarpur : किराना व्यवसायी से मारपीट के विरोध में सड़क जाम

Muzaffarpur : किराना व्यवसायी से मारपीट के विरोध में सड़क जाम

By ABHAY KUMAR | September 22, 2025 10:24 PM

प्रतिनिधि, कुढ़नी/मनियारी किराना व्यवसायी से रंगदारी की मांग और मारपीट किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. इससे बाजार में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा़ पुलिस ने दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए और यातायात चालू हुआ़ बताया गया कि कुढ़नी थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर चौक पर बीते रविवार की सुबह तीन बदमाशों ने स्थानीय निवासी व दुकानदार अमरेश राय को उनकी दुकान पर जाकर गाली-गलौज की और 10 हजार रुपये रंगदारी मांगी. शिकायत के लिए थाना पर जाने के क्रम में बंगरा वंशीधर निवासी मो. सेफल अली, सैफ अली व आफताब ने रास्ते में घेर लिया. तीनों के हाथ में तलवार और कट्टा था. बदमाशों ने कट्टा से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया. साथ में जा रहे अमरेश के साथी सोमन पासवान के साथ भी मारपीट की. इसको लेकर दुकानदार ने तीनों आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शोरगुल सुन पहुंचे लोगों ने बीचबचाव किया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने कुढ़नी से केशोपुर जानेवाले मार्ग पर सड़क को जगरनाथपुर में जाम कर दिया. सूचना मिलने पर कुढ़नी प्रभारी पुनीत कुमार दलबल के साथ जामस्थल पर पहुंचे और लोगों से बात की. थानाप्रभारी ने दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. करीब एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ. प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है