राजद ने किया विधानसभास्तरीय बीएलए का गठन

RJD formed assembly level BLA

By Premanshu Shekhar | September 30, 2025 8:32 PM

मुजफ्फरपुर. राजद ने मंगलवार को विधानसभा स्तरीय बीएलए का गठन किया है. कांटी में जितेन्द्र किशोर, बोचहां में हरपिंदर कौर सैनी, बरुराज में राकेश चंद्र यादव, गायघाट में राहुल यादव, औराई में साकेत कुमार, पारू में विजय कुमार, साहेबगंज में अजय कुमार, कुढ़नी में सुधीर यादव, सकरा में रमेश यादव, मीनापुर में उमाशंकर सहनी को नियुक्त किया गया है. यह जानकारी राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है